/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2020/10/31/01-1604145248.jpg)
इन दिनों नई दयाबेन खूब चर्चा में हैं। सोनी टीवी के डांस रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर में जब से रूतुजा जुनारकर ने दयाबेन बनकर गरबा दिखाया है तबसे उनके सेट पर आई तारक मेहता की पूरी टीम उनकी दीवानी हो गई है और प्रोड्यूसर असित मोदी ने तो नेशनल टीवी पर रूतुजा को अपने सीरियल की दयाबेन मान ही लिया है। ये सुनकर रूतुजा बेहद खुश हुईं, क्योंकि उनकी मेहनत रंग लाई।
इंडियाज बेस्ट डांसर की प्रतियोगी रूतुजा जुनारकर ने बताया कि उनके लिए दयाबेन बनना आसान नहीं था। उन्होंने कहा कि जब मुझे पता चला कि मुझे दयाबेन बनने का अवसर मिला रहा है तो पहले मैं बहुत ही नर्वस हुई, क्योंकि ये किरदार इतना आइकॉनिक है और इतना बड़ा है कि उसे निभाना बहुत ही मुश्किल है। रिहर्सल के पहले दिन तो मैं रो रही थी क्योंकि उनकी नकल करना पॉसिबल ही नहीं है, लेकिन मेरे कोरिओग्राफर ने मुझे समझाया कि तुम कर सकती हो, तो उसके बाद मैंने उनके बहुत सारे वीडियोज देखे, तब जाकर मैंने सोचा कि चलो यार ये रिस्क उठाकर देख ही लेते हैं, जो होगा देखा जाएगा, लेकिन उसके बाद जो रिजल्ट आया वो तो अच्छा आया।
रुतुजा ने दयाबेन की हर वो नटखट अदाएं, डांस स्टाइल और यहां तक की बोलने का अंदाज भी दिखाया जिसे देखकर तारक मेहता की पूरी टीम हैरान हो गई। शूटिंग को याद करते हुए रुतुजा ने कहा कि सच कहूं तो मेरे लिए ये ड्रीम मोमेंट था, क्योंकि मैंने ऐसा सोचा ही नहीं था स्पेशली कॉमिक जोन में। मैं एक क्लासिकल डांसर और मेरे लिए इस तरह का कुछ करना बहुत ही अलग था। ऊपर से जब प्रोड्यूसर सर ने पूछा कि तुम हमारे शो में आकर दयाबेन बन जाओ। ये सुनते ही मेरी आंखों से आंसू निकल आए।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |