/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2022/01/12/01-1641977310.jpg)
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (up Assembly election 2022) की घोषणा के बाद योगी मंत्रिमंडल से मंगलवार को इस्तीफा देकर प्रदेश की राजनीति में भूचाल लाने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) की बेटी डॉ. संघमित्रा मौर्य (sanghamitra maurya) ने सफाई दी है कि उनके पिता अभी किसी दल में शामिल नहीं हुये हैं और जल्द ही वह आगे की रणनीति को सार्वजनिक करेंगे।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सासंद डा संघमित्रा ने पिता के इस्तीफा देने के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के साथ तस्वीर सार्वजनिक होने के बाद उनके सपा में शामिल होने की अटकलों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये यह बात कही। उन्होंने दलील दी कि पिता की सहमति के बगैर ही सोशल मीडिया पर जारी की गयी तस्वीर के आधार पर यह प्रचारित करना शुरू कर दिया गया कि मौर्य, सपा में शामिल हो गये हैं।
उन्होंने कहा कि उनके पिता (Swami Prasad Maurya) ने मंत्री पद से इस्तीफा जरूर दिया है, लेकिन अभी वह सपा अथवा अन्य किसी दल में शामिल नहीं हुए हैं। अखिलेश के साथ उनकी तस्वीर के बारे में पूछे जाने पर डा संघमित्रा ने कहा कि 2016 में भी जब उनके पिता ने बसपा छोड़ी थी, तब सबसे पहले प्रसपा के अध्यक्ष शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) ने इसी तरह अपने साथ उनकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल की थी। बदायूँ लोकसभा सीट से भाजपा सांसद ने सफाई दी कि उनके पिता ने भी स्पष्ट कहा है कि वह दो दिन बाद अपनी रणनीति तय करके उसे सार्वजनिक करेंगे।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |