/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/02/15/a-1613380181.jpg)
तृणमूल काग्रेस के पूर्व मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के दबंग नेता सुवेंदु अधिकारी भाजपा में शामिल होने के बाद पहली बार रविवार को उत्तर बंगाल दौरे पर बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंचे। उनका भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और समर्थकों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इस मौके पर ढोल नगाड़े के साथ सुवेंदु अधिकारी वेलकम के नारे लगाए जा रहे थे। भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद सुवेंदु अधिकारी जिंदाबाद के नारे लगाए जा रहे थे।
एयरपोर्ट में कड़ी सुरक्षा के बीच शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि हिंसा की राजनीति से तृणमूल काग्रेस का सत्ता सत्ता में बने रह पाना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि हिंसा मुक्त और गणतंत्र की वापसी के लिए भारतीय जनता पार्टी के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं। परिवर्तन यात्रा को सफल बनाने के लिए वे बागडोगरा से मथभंगा और अलीपुरद्वार का दौरा करेंगे। जिस प्रकार बंगाल की जनता परिवर्तन के मूड में है उसे कोई भी हिंसा नहीं रोक सकती।
उन्होंने कहा कि गणतंत्र में हिंसा की कोई जगह नहीं है। यहा हिंसा है वहा कभी विकास नहीं आप आता। इसका ज्वलंत उदाहरण है पड़ोसी राज्य सिक्किम और आज असम। सिक्किम शाति और सद्भाव के कारण विश्व पटल पर पर्यटकों को आकर्षित करते रहते हैं जब तक असम में हिंसा का दौर चला तब तक वहा व्यापार और पर्यटन ना के बराबर थे लेकिन जैसे ही वहा भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई तो हिंसा से जुड़े कई उग्रवादी संगठनों के सैकड़ों लोगों ने हथियार छोड़ शाति के मार्ग पर चलना शुरू किया है।
उन्होंने कहा कि उनका उत्तर बंगाल से काफी पुराना लगाव रहा है। यहा से हजारों भारतीय जनता पार्टी के समर्थक उनसे बातचीत करते हैं यह तय है कि उत्तर बंगाल में लोकसभा के तर्ज पर विधानसभा चुनाव में भी आधी नहीं सुमन सुनामी आने वाली है। तृणमूल को छोड़कर एक नहीं सैकड़ों लोग भारतीय जनता पार्टी का दामन थामने को तैयार है। बंगाल की जनता सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास को ध्यान में रख रही है।
उन्होंने कहा कि अब वह दिन खत्म हो गया जब डरा धमका कर लोगों का वोट लिया जा सकता है। बंगाल के मतदाता काफी जागरूक हैं यही कारण है कि लोकसभा में काफी प्रयासों के बावजूद भारतीय जनता पार्टी की झोली में मतदाताओं ने 18 सीटें दी थी। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में तृणमूल काग्रेस के सभी साजिशों का पर्दा परत दर परत खुलता चला जाएगा यही कारण है कि सरकार नेताओं के जाने पर बेचैन है अनाप-शनाप बयान बाजी कर रहे हैं।
सिक्किम के राज्यपाल से की बातचीत
सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद से भारतीय जनता पार्टी के नेता सुवेंदु अधिकारी ने वीआईपी लॉन्च में सिक्किम प्रदेश और वर्तमान राजनीतिक घटना चक्र के संबंध में काफी देर तक बातचीत की।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |