दुनिया की सबसे ऊंचे पर्वत माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई को लेकर चौंकाने वाली बात सामने आई है।  इसके माप के संबंध में इक्क्ठे किए गए डाटा एक साल तक खंगालने के बाद नेपाल सरकार ने मंगलवार को माउंट एवरेस्ट की नई ऊंचाई की घोषणा की।  नेपाल के विदेश मंत्री प्रदीप कुमार ग्यावली ने बताया कि माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई 8848.86 मीटर है, जो पहले के मुकाबले 2.8 फीट ज्यादा है।  

2015 में नेपाल में आए भयंकर भूकंप के बाद व्यापक रूप से यह माना जाता था कि माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई 8,848 मीटर नहीं रही है, इसलिए नेपाल ने दुनिया के सबसे ऊंचे शिखर की ऊंचाई मापने की तैयारी की।  इसके बाद आज नेपाल के विदेश मंत्री ने माउंट एवरेस्ट की आधिकारिक ऊंचाई 8848.86 मीटर बताई है।  चीन और नेपाल ने संयुक्त रूप से माउंट एवरेस्ट की नई नापी गई ऊंचाई के बाद इसे दुनिया की सबसे ऊंची चोटी घोषित किया है।   एवरेस्ट अब पहले की तुलना में 2.8 फीट लंबा है।