
भाजपा सरकार लगातार देश की आर्थिक व्यवस्था को मजबूत करने के लिए आम जनता की जेब ढीली कर रही है। महंगाई के इस दौर में जनता की हालात खराब होती जा रहा है। हाल ही में रूस यूक्रेन के युद्ध के चलते भारत देश में LPG गैस सिलेंडर और पेट्रोल डिजल दाम बढ़ा दिए हैं। इस महंगाई पर कांग्रेस का गुस्सा फूटा है। Congress के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला केंद्र सरकार घेरने की कोशिश की है।
उन्होंने LPG गैस सिलेंडर के बढ़ते दामों को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है और आरोप लगाया है कि BJP देश में सबसे बड़ी महंगाई लेकर आई है। उन्होंने कहा कि अब जनता कह रही है कि PM Modi के अच्छे दिन उन्हें नहीं चाहिए।
सुरजेवाला ने ट्विट करते हुए लिखा कि ‘महा-महंगाई- बीजेपी लाई। अब गैस सिलेंडर पर 50 रुपये की बढ़ोतरी।
• दिल्ली और मुंबई में इसकी कीम 949.50 रुपये
• लखनऊ में 987.50 रुपये
• कोलकाता में 976 रुपये
• चेन्नई में 965.50 रुपये है।
लोग कह रहे हैं कि कोई वो सच्चे-सस्ते दिन लोटा दे. क्योंकि उन्हें पीएम मोदी जी के अच्छे दिन नहीं चाहिए’।
गौरतलब है कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मंगलवार को 80 पैसे प्रति लीटर, जबकि घरेलू रसोई गैस के दाम में 50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई है।
महा-महंगाई - भाजपा लाई !
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) March 22, 2022
अब गैस सिलेंडर पर ₹50 बढ़ा ।
गैस सिलेंडर -
• दिल्ली व मुंबई ₹949.50
• लखनऊ ₹987.50
• कोलकाता ₹976
• चेन्नई ₹965.50
लोग कह रहे हैं,
कोई लोटा दे वो “सच्चे-सस्ते दिन”,
नहीं चाहिए मोदी जी के “अच्छे दिन”।#LPGLootContinues#lpgpricehike
‘लोगों को नहीं चाहिए पीएम मोदी के अच्छे दिन’
यह भी पढ़ें- त्रिपुरा विधानसभा चुनाव 2023 से पहले बीजेपी हो रही मजबूत, CM बिप्लब देब की मौजूदगी में TPF भाजपा में शामिल
बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम
दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब 96.21 रुपये प्रति लीटर होगी, जो पहले 95.41 रुपये थी।
डीजल की कीमत 86.67 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 87.47 रुपये हो गई है।
राष्ट्रीय राजधानी में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के रसोई गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ाकर 949.50 रुपये कर दी गई है।
एलपीजी की दर में अंतिम बार छह अक्टूबर 2021 को संशोधन किया गया था. वहीं, पेट्रोल और डीजल की कीमतें चार नवंबर से स्थिर थीं। एलपीजी की कीमत जुलाई और अक्टूबर 2021 के बीच प्रति सिलेंडर 100 रुपये के करीब बढ़ गई थीं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |