खूंखार गैंगस्टर सुरेश पुजारी (Suresh Pujari) को 15 साल बाद फिलीपींस (Philippines) से भारत लाया गया और जैसे ही वह दिल्ली हवाई अड्डे (Delhi Airport) पर उतरा केन्द्रीय जांच एजेंसी (central investigative agency) ने उसे हिरासत में ले लिया। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि पुजारी पर मुंबई और आसपास के इलाके में लगभग दो दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।

पुजारी से केन्द्रीय जांच एजेंसी (central investigative agency) पूछताछ करेगी और उसके बाद मुंबई पुलिस (Mumbai police) को सौंप देगी। मुंबई पुलिस की अपराध शाखा की टीम उसे हिरासत में लेने के लिए पहले से ही दिल्ली में है। पुजारी 15 साल से फरार था और मंगलवार की देर रात दिल्ली हवाईअड्डे पर उतरते ही उसे हिरासत में ले लिया गया था। मुंबई और ठाणे जिला की पुलिस ने 2017-18 में पुजारी के खिलाफ रेड कार्नर नोटिस (red corner notice) जारी किया था। 

गैंगस्टर उत्तर-पूर्वी मुंबई में घाटकोपर के असलफा इलाके में रहता था और 15 साल पहले कानून को चकमा देकर देश से फरार हो गया। बाद में इंटरपोल  (Interpol) ने उसके लिए एक नोटिस जारी किया और महाराष्ट्र पुलिस विभिन्न देशों में उसकी गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रख रही थी। सुरेश पुजारी (Suresh Pujari) पर मुंबई में जबरन वसूली, हत्या की धमकी, हत्या आदि के कम से कम 10 मामले दर्ज हैं। मुंबई के बाहर भी उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। अधिकारी ने कहा कि अपराध के क्षेत्र में अपने शुरुआती दिनों में उसने अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन (underworld don chhota rajan) और रवि पुजारी के साथ काम किया और बाद में अपना खुद का गिरोह बना लिया।