/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/08/08/1-1628408617.jpg)
वे निकले तो थे कुछ शानदार पल बिताने के लिए, लेकिन मौत को करीब से देखकर लौटे। चीन का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे डरावने पल कैद हैं, जब एक चट्टान पर खड़े होकर नजारे देख रहा एक परिवार लगभग मौत के मुंह में पहुंच चुका था, लेकिन कार से कूदकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहे। हालांकि, आगे की सीट पर बैठी एक महिला कूद नहीं पाई, लेकिन उसकी जान बच गई।
डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के शिनजियांग प्रांत के डुकु हाईवे के किनारे एक कार में बैठकर परिवार के लोग वहां के शानदार नजारे का लुत्फ ले रहे थे। इसी दौरान कार अचानक नीचे लुढ़कने लगी। कार में सवार एक पुरुष, महिला और बच्चे ने ऐन वक्त पर कूदकर जान बचाई। वे कार को भी अपनी ओर खींचने का प्रयास करते हैं, लेकिन असफल रहे। आगे की सीट पर बैठी एक महिला अपना सीट बेल्ट नहीं खोल पाई और गाड़ी के साथ खाई में गिर गई। हालांकि, बताया जा रहा है कि उसकी जान बच गई है।
किसी ने इस घटना को कैमरे में कैद कर लिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि परिवार किस तरह चीखते हुए कार से कूदता है। खौफ उनके चेहरे पर साफ दिखता है। कार के साथ खाई में गिरी महिला चोटिल है। वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |