/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/05/05/01-1620207846.jpg)
कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने भारत में कोहराम मचा दिया है। इस संकट काल में केंद्र सरकार पर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं। देश में बेड, ऑक्सीजन और दवाइयों की कमी को लेकर एक ओर मोदी सरकार विपक्ष के निशाने पर है, तो दूसरी ओर अब पार्टी सदस्य भी सरकार पर सवाल उठा रहे हैं।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने मांग की है कि इस महामारी से निपटने की कमान नितिन गडकरी को सौंप देनी चाहिए। उन्होंने कोरोना की एक और लहर को लेकर आगाह किया है। उन्होंने लिखा कि भारत कोरोना वायरस के खिलाफ जंग जीतेगा। भारत में एक और कोरोना की लहर आ सकती है, जिसमें बच्चे और अधिक खतरे में होंगे। ऐसे में जरूरी कड़े कदम उठाने होंगे। कोरोना से जंग का जिम्मा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नितिन गडकरी को सौंप देना चाहिए। पीएमओ पर सिर्फ निर्भर रहने से काम नहीं चलेगा। इससे पहले ऑक्सीजन की भारी किल्लत को लेकर सुब्रमण्यम स्वामी ने मोदी सरकार को घेरा था। उन्होंने ट्वीट किया, सरकार को यह कहना बंद कर देना चाहिए कि कितना ऑक्सीजन हमारे पास उपलब्ध है। बल्कि यह कहना चाहिए कि कितनी हमने सप्लाई की है और किन-किन अस्पतालों में इसे भेजी गई है।
भारत में कोरोना वायरस की रफ्तार पर अब भी ब्रेक नहीं लगा है। भले ही बीते दो-तीन दिनों में कोरोना के मामलों में कमी देखी गई, मगर देश के लिए अब भी यह आफत बना हुआ है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 3,82,315 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस दौरान अबतक सबसे अधिक 3,780 लोगों की जानें गईं। इससे पहले सोमवार को एक दिन में 3,55,828 नए केस सामने आए थे और इसी दौरान 3,438 लोगों की मौत हुई थी। राहत की बात यह है कि 3,38,439 लोगों ने कोरोना को मात दी है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |