
असम में आल कूच-राजबोंगसी स्टूडेंट्स यूनियन (एकेआरएसयू) की विभिन्न मांगो को लेकर आज रेल रोको आंदोलन से रेल यातायात पर व्यापक असर पड़ा। आंदोलन सुबह पांच बजे शुरू हुआ और एकेआरएसयू के सैंकड़ों सदस्यों ने रेल पटरी पर धरना दिया।
इस दौरान रेल का आवाजाही बंद हो गर्इ। घंटों तक यातायात प्रभावित रहा। यात्रियों को समस्याआें को सामना करना पड़ा। यहां तक की रेलपटरी पर धरना के कारश बहुत से ट्रेनों को कर्इ स्टोशनों पर रोक दिया गया।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |