एक छात्रा ने अपनी बेइज्जती का बदला टीचर से ऐसे लिया जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता। यह वाकया उत्तर प्रदेश के बाराबंकी का है जहां एक छात्रा ने अपनी बेइज्जती का बदला टीचर से बहुत खतरनाक तरीके से लिया। टीचर की गलती बस इतनी थी कि उन्होंने ऑनलाइन क्लास के दौरान स्टूडेंट को डांटा था। स्टूडेंट ने टीचर की डांट को अपनी बेइज्जती समझा और उनके पूरे परिवार से इसका बदला ले लिया।

यूपी पुलिस की साइबर सेल ने आरोपी छात्रा को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। छात्रा पर आरोप है कि उसने टीचर समेत उनके परिवार के सभी सदस्यों के सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाए और उनके अश्लील फोटो, चैट और नंबर शेयर किए।

पुलिस के मुताबिक, छात्रा ने अपनी टीचर के पूरे परिवार के फर्जी अकाउंट इंस्टाग्राम व फेसबुक पर बनाए और उनको बदनाम किया। छात्रा ने टीचर और उनके परिवार के साथ ऐसा इसलिए किया क्योंकि वो अपनी बेइज्जती का बदला लेना चाहती थी।
आरोपी छात्रा अभी बीकॉम की पढ़ाई कर रही है और उसकी उम्र 22 साल है। टीचर ने उसे ऑनलाइन क्लास में डांटा था जिसके बाद उसने ऐसा किया।
बताया गया है छात्रा ने पहले टीचर की फेक आई बनाई और फिर एक-एक करके टीचर के घर के सभी सदस्यों की फेक आईडी सोशल मीडिया पर बनाई। छात्रा ने फेसबुक पर फेक आईडी बनाकर लोगों को अश्लील मैसेज भेजे। इसके अलावा इंस्टाग्राम पर भी उसने ऐसा ही किया। वह यहीं नहीं रुकी, उसने फेसबुक पर टीचर का नंबर भी अपलोड कर दिया।
इस मामले पर साइबर सेल के एसीपी ने कहा कि छात्रा ने टीचर के परिवार के सदस्यों का फेक अकाउंट सोशल मीडिया पर बनाया था। वह इनसे लोगों को अश्लील मैसेज भेजती थी। वह टीचर और उनके परिजनों को बदनाम करना चाहती थी। इसकी जानकारी मिलते ही टीचर ने शिकायत दर्ज करवाई। फिर हमारी टीम ने बाराबंकी से छात्रा को हिरासत में लिया।