/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/12/01/01-1638359245.jpg)
सोशल मीडिया आपको रातों-रात स्टार और मालामाल कर सकता है। ऐसा ही कुछ यूपी के विपिन कुमार साहू के साथ हुआ। हालांकि आप नाम से उन्हें नहीं पहचान पाएंगे, दरअसल ये वहीं शख्स हैं, जिनका 'भाई लैंड करा दे' वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल (land kara de viral video) हुआ था। दरअसल, विपिन कुमार साहू (vipin kumar sahu) के दोस्तों ने उसे एगोराफोबिया (ऊंचाइयों के डर) के बावजूद पैराग्लाइडिंग (Story of paragliding man vipin kumar) करने के लिए कहा। शुरुआत में उसने मना किया, लेकिन ट्रोलिंग के डर से उसने हां कर दिया। इसके बाद जो हुआ, वह पूरी दुनिया देख चुकी है।
मनाली ट्रिप के एक महीने के बाद विपिन कुमार साहू (vipin kumar sahu) के छोटे भाई ने अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड कर दिया। देखते ही देखते वीडियो वायरल (Viral Video) हो गया। इसके बाद मीम्स की बारिश होने लगी। विनय ने फिर कई दिनों तक घर से निकलना बंद कर दिया। उन्होंने कहा कि जब मैं कहीं जाता था तो हर कोई मुझे ट्रोल करता था। चार-पांच दिन घर में रहने के बाद विपिन कुमार साहू घर से बाहर निकले और उनकी किस्मत बदलती चली गई। विपिन कुमार साहू ने बताया, मेरा टाइल्स का बिजनेस था, वीडियो वायरल होने के बाद मेरे कस्टमर की संख्या बहुत तेजी से बढ़ गई, कुछ लोग तो इसलिए टाइल्स लेते जाते कि भाई मैं पैराग्लाइडिंग वाले बंदे के यहां से टाइल्स लेकर आया हूं।
विपिन कुमार साहू (vipin kumar sahu) ने बताया, वीडियो वायरल होने से पहले हम हर महीने 10-12 लाख की बिक्री करते थे, लेकिन उसके बाद 15 से 20 लाख पहुंचने लगी, इसके बाद मैंने एक-दो बिजनेस और खोले, फिर मैंने अपना जिम भी खोला, अभी मैंने एक स्टार्टअप की शुरुआत भी की है। वीडियो वायरल होने के बाद विपिन कुमार साहू की किस्मत पूरी तरह बदल गई। उन्हें कलर्स टीवी के एक शो में बुलाया गया। इसके अलावा हॉटस्टार में एक वेब सीरिज के लिए ऑफर मिला। इसके अलावा एक म्यूजिक कंपनी ने विनय को अप्रोच किया. विपिन का म्यूजिक एल्बम जल्द ही रिलीज होने वाला है। विपिन कुमार साहू अपना यूट्यूब चैनल भी चलाते हैं। उनका कहना है कि वीडियो वायरल होने से पहले मेरे पास 80-90 सब्स्क्राइब थे, जो वीडियो आते ही 14 हजार तक पहुंच गए, फिर 35 हजार पहुंचे और अब 1.31 लाख हैं। शुरुआत में मुझे वीडियो के कॉपीराइट के बारे में जानकारी नहीं थी, इस वजह से जिसने भी वीडियो अपलोड किया उसे कमाई हुई। विपिन कुमार साहू की माने तो 'लैंड करा दे' वीडियो से करीब 15 से 17 लाख रुपये का रेवन्यू हुआ, लेकिन मेरे पास सिर्फ 6 से 7 लाख रुपये ही आए, फिर एक कंपनी ने मुझे अप्रोच किया और उस वीडियो का कॉपीराइट लिया, आज उस वीडियो से मुझे कमाई हो रही है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |