ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए स्‍ट्रेन  से मचे हड़कंप की खबरों का भारतीय शेयर बाजारों  पर काफी बुरा असर देखने को मिला. इंडियन स्‍टॉक मार्केट्स आज सुबह गिरकर खुले. दिनभर की तेज उठापटक के बाद दोपहर के सत्र में 2.30 बजे के बाद इसमें कुछ रिकवरी हुई और अंत में बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज  का संवेदी सूचकांक सेंसेक्‍स 1406.73 अंक यानी 3 फीसदी की गिरावट के साथ 45,553.96 अंक पर बंद हुआ. इससे आज निवेशकों के 7 लाख करोड़ रुपये डूब गए.

नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज  का निफ्टी भी 432.15 अंक यानी 3.14 फीसदी गिरकर 13,328.40 अंक पर बंद हुआ. इससे पहले एक समय शेयर बाजारों में मुनाफावसूली का इतना दबाव बढ़ गया कि सेंसेक्‍स 2000 अंक से ज्‍यादा गिरकर 44,923 अंक पर पहुंच गया था, जबकि निफ्टी करीब 500 अंक टूटकर 13,131.45 पर पहुंच गया था.

एक समय 47000 के सर्वोच्‍च स्‍तर को पार कर गया सेंसेक्‍स

अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर मिलेजुले संकेतों के बीच सप्‍ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार सुबह 09:25 पर भारतीय बाजारों ने कमजोर शुरुआत की. सेंसेक्स 180 अंक यानी 0.38 फीसदी की कमजोरी के साथ 46,780 के आसपास और निफ्टी 58 अंक यानी 0.43 फीसदी की गिरावट के साथ 13,702 के स्तर पर दिखा. इसके बाद बाजार में तेजी दिखी और सुबह करीब 10:30 बजे सेंसेक्‍स ने नया रिकॉर्ड बनाया और 47,000 के सर्वोच्‍च स्‍तर को पार किया. इस दौरान निफ्टी भी रिकॉर्ड स्‍तर पर चल रहा था. बाजार को लार्सन एंड टुब्रो, रिलायंस और इंफोसिस में तेजी का फायदा मिल रहा था.