/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/01/17/statue-of-unity-1610877762.jpg)
दिल्ली से गुजरात के केवड़िया के लिए सीधी ट्रेन की शुरुआत हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्टेच्यू ऑफ यूनिटी को देश के कई हिस्सों से एक साथ जोड़ने वाली 8 ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पीएम ने गुजरात में विभिन्न रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया।
पीएम ने कहा कि रेलवे के इतिहास में शायद पहली बार ऐसा हो रहा है जब एक साथ देश के अलग-अलग कोने से एक ही जगह के लिए इतनी ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई गई हो। पीएम के मुताबिक 50 लाख लोग इस स्टेच्यू को देख चुके हैं, और कुछ दिन बाद यहां रोजाना 1 लाख लोग पहुंचेंगे। इस प्रोजेक्ट का काम भी रिकार्ड समय में पूरा हुआ।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में ये भी कहा, ' केवड़िया (Kevadia) जगह भी तो ऐसी है, इसकी पहचान देश को एक भारत, श्रेष्ठ भारत का मंत्र देने वाले सरदार पटेल की दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा से है। केवड़िया तक हुई इस रेल कनेक्टिविटी से आदिवासी भाई बहनों का जीवन भी बदलने जा रहा है।'
वाराणसी से केवड़िया तक चलने वाली साप्ताहिक ट्रेन शुभारंभ वाले दिन ही यात्रियों से फुल होकर रवाना हुई। टूएस, स्लीपर और वातानुकूलित कोच में सीटें फुल हो गई थीं। इनॉगरल रन को लेकर उत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक संजय त्रिपाठी ने कैंट रेलवे स्टेशन पर लगातार नजर रखी।
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि ये इन ट्रेनों का डिजाइन बेहद शानदार है। रेलवे के इन रूट पर मुसाफिर मां नर्मदा की घाटियों के मनोरम दृश्य भी देख सकेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने खुद अपने ट्विटर हैंडल के जरिए देशवासियों को इस प्रोजेक्ट की अहमियत समझाई।
इन ट्रेनों के जरिए देश से जुड़ा केवड़िया
1- 09103/04 केवडिया से वाराणसी महामना एक्सप्रेस (साप्ताहिक)
2- 09105/06 केवडिया से रीवा, केवडिया रीवा एक्सप्रेस (साप्ताहिक)
3-09119/20 चेन्नई से केवडिया, चेन्नई केवडिया एक्सप्रेस (साप्ताहिक)
4-09107/08 प्रतापनगर से केवडिया MEMU TRAIN (प्रतिदिन)
5- 09109/10 केवडिया से प्रतापनगर MEMU TRAIN (प्रतिदिन)
6-02927/ 28 दादर से केवडिया दादर केवडिया एक्सप्रेस (प्रतिदिन)
7-09247/ 48 अहमदाबाद से केवडिया, जनशताब्दी एक्सप्रेस (प्रतिदिन)
8-09145/46 केवडिया से हजरत निजामुद्दीन संपर्कक्रांति एक्सप्रेस (सप्ताह में 2 दिन)
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |