
भोपाल। मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में आज एक केमिकल कारखाने में आग से दो मजदूरों की मौत के मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय ङ्क्षसह ने शासन से इसकी जांच कराने की मांग की है।
सिंह इस घटना के बाद घटनास्थल पहुंचे। इसके बाद उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि वे विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह के साथ एक कार्यक्रम के लिए आष्टा जा रहे थे, तभी उन्हें सीहोर के पचामा औद्योगिक क्षेत्र में कारखाने में हुए विस्फोट के बारे में पता चला।
उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर पहुंचने पर उन्हें स्थानीय लोगों ने बताया कि पचामा औद्योगिक क्षेत्र में इस प्रकार की घटना होती रहती है। सिंह ने कहा, 'यदि यह सही है तो सीहोर जिला औद्योगिक केंद्र की दक्षता पर प्रश्न चिन्ह लगता है। मध्यप्रदेश शासन को इसकी जांच कराना चाहिए व जिन लोगों की मृत्यु हुई है उन्हें तत्काल मुआवजा दिया जाना चाहिए।'
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |