अगर आप अपना बिजनेस करना चाहते हैं तो इससे अच्छी बात कोई और नहीं। यदि आप ऐसा करना चाहते है तो हम आपको एक शानदार आइडिया बता रहे हैं जिसके तहत कम पैसे लगाकर (Low Cost Business idea) मोटा मुनाफा कमा सकते हैं।

हम कार वांशिग के बिजनेस (Car washing business) की बात कर रहे हैं। इस बिजनेस को आप सिर्फ 25000 रुपये में शुरू कर सकते हैं। इस बिजनेस से आप हर महीने 50 हजार रुपये तक की कमाई कर सकते हैं।

कार वांशिग के लिए मार्केट में प्रोफेशनल मशीन आती हैं जिसकी कीमत 12,000 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक होती है।

शु्रुआती तौर पर आप 14,000 रुपये की मशीन की खरीद सकते है। इसमें आपको 2 हार्स पॉवर वाली मशीन मिल जाएगी। इसके साथ आपको पाइप और नोजल भी मिल जाएगा। इसके अलावा आपको 30 लीटर का वैक्यूम क्लीनर लेना होगा जो करीब 9 से 10 हजार रुपये तक मिल जाएगा। वॉशिंग का सामान जिसमें शैंपू, ग्लब्ज, टायर पॉलिश और डैशबोर्ड पॉलिश की पांच लीटर की केन लेंगे तो सब मिलाकर करीब 2500 रुपये का आ जाएगा।

इस बिजनेस को किसी सड़क के किनारे इसे शुरू करें जिससें काफी मुनाफा हो सकता है। आप किसी मैकेनिक की शॉप के साथ उसे आधा किराया देकर भी अपना वॉशिंग का काम शुरू कर सकते हैं। इससे आपके पैसे भी बचेंगे।

कार वॉशिंग के लिए आम तौर पर में 150 -450 रुपये तक लेते हैं, लेकिन बड़े शहरों में इसकी कीमत 250 रुपये तक होती है। अगर आपको दिन में 7-8 कारें मिल जाएं और औसतन 250 रु प्रति कार कमाई हो तो रोजाना 2000 रु तक की कमाई हो सकती है। इसके साथ में आपको बाइकें भी मिल सकती हैं। अगर इतना न भी हो तो आपको महीने 40-50 हजार रुपये की कमाई आराम से हो सकती है।