/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/10/16/Untitled-1634395473.jpg)
भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर अजीत अगरकर (Former Indian team all-rounder Ajit Agarkar) का मानना है कि जब भी भारत और पाकिस्तान (India and Pakistan team) की टीमें विश्व कप (World cup) में भिड़ती हैं तो दांव हमेशा ऊंचा रहता है।
उन्होंने साथ ही कहा कि पाकिस्तान की टीम भारतीय टीम की फॉर्म और रणनीति को देखते हुए शायद उस स्तर की चुनौती पेश नहीं कर सकेगी।
अगरकर (Ajit Agarkar) ने स्टार स्पोटर्स से कहा, 'भारत और पाकिस्तान (India and pakistan) की टीमें जब भी आमने-सामने होती हैं तो दांव हमेशा ऊंचा रहता है। लेकिन टीम इंडिया की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए मुझे नहीं लगता कि पाकिस्तान ज्यादा चुनौती पेश कर पाएगा। हालांकि, हमें उन्हें हल्के में नहीं लेना है क्योंकि क्रिकेट एक मजेदार खेल है और चीजें किसी भी पल बदल जाती है, विशेषकर टी20 प्रारूप में।'
2007 टी20 विश्व कप जहां फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराया था, इस पर उन्होंने कहा, '2007 टी20 विश्व कप (2007 T20 World cup) का पूरा टूर्नामेंट हमारे लिए सपने का दौरा था। हमने नहीं सोचा था कि युवाओं की यह टीम उपलब्धि हासिल कर सकती है वो भी पाकिस्तान के खिलाफ। मुझे लगता है कि भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हमेशा भावनाओं के ज्वार की लहर लाता है और यह विश्व कप में सबसे प्रत्याशित मुकाबलों में से एक होता है।'
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |