स्‍टाफ सेलेक्‍शन कमीशन (SSC) ने दिल्ली पुलिस सब-इंस्‍पेक्‍टर, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा अधिकारी में असिस्‍टेंट सब-इंस्‍पेक्‍टर 2019 भर्ती का रिजल्‍ट जारी कर दिया है। ऐसे में अब उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट कर एग्‍जाम रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं।

आयोग ने 4003 उम्मीदवारों के रिजल्‍ट जारी किए हैं जिन्हें डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। SSC ने डिटेल्‍ड मेडिकल एग्‍जाम के आधार पर रिजल्‍ट जारी किया है। पदों के लिए चुने गए 4003 उम्मीदवारों में से 396 महिलाएं और 3607 पुरुष हैं। इसके अलावा, 3 अस्थायी अनफिट महिला उम्मीदवारों को भी दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।

अब उम्मीदवार ssc.nic.in से अपना रिजल्‍ट डाउनलोड कर सकते हैं। डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन दिसंबर 2021 के अंतिम सप्ताह में आयोजित किया जा सकता है। उम्मीदवारों को SSC के क्षेत्रीय या उप क्षेत्रीय कार्यालयों द्वारा दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। वे उम्मीदवार जो डॉक्‍यूमेंट वेरिफकेशन के लिए शॉर्टलिस्‍ट हो चुके हैं, उनके लिए एडमिट कार्ड जल्‍द ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे।