श्रीनगर में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar e Taiba) (एलईटी) का एक खूंखार आतंकवादी सलीम पारे (terrorist salim pare) मारा गया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी के आधार पर पुलिस और सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू करने के बाद आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी (Srinagar Encounter) शुरू हुई। जैसे ही सुरक्षा बल उस स्थान पर पहुंचे, जहां आतंकवादी छिपे हुए थे, वे भारी मात्रा में गोलीबारी की चपेट में आ गए, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई।

वहीं जम्मू में अंतर्राष्ट्रीय सीमा (आईबी) के पास जीरो लाइन पेट्रोलिंग (जेडएलपी) के दौरान सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) (BSF) ने बैग में छिपाकर रखे गए हथियार का जखीरा और ड्रग्स बरामद किया। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। बीएसएफ (BSF) ने एक ट्वीट में कहा, 3 जनवरी 2022 को लगभग सुबह 10 बजे 98 बीएन बीएसएफ के एओआर में विशेष जेडएलपी के दौरान, बीएसएफ सैनिकों ने कुछ हथियारों / एमएनएस से भरा एक सफेद रंग का बैग बरामद किया, जो बीपी 35 के पास आईबी के पास सरकंडा में छिपा कर रखा गया था। बरामदगी में तीन एके-47 राइफल (AK 47), पांच पैकेट हेरोइन, चार पिस्टल, चार एके मैगजीन, एके-47 की 14 गोलियां और नौ एमएम की सात गोलियां शामिल हैं।