/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2018/02/06/assam-1517897774.jpg)
वैश्विक निवेशक सम्मेलन के दौरान महानगर की सड़कों से लेकर विभिन्न उद्यानों को प्रशासन की ओर से कई तरीकों से सजाया जाएगा। सम्मेलन के समाप्त होने के बाद महानगर को साफ सुथरा एवं विभिन्न स्थानों पर किए गए सौंदर्यीकरण को बरकरार रखने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से महानगर की आम जनता से साफ सफाई रखने का आह्वान किया गया है।
इस सिलसिले में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में कामरूप (मेट्रो) के जिला उपायुक्त डॉ. एम अंगामुत्थु ने कहा कि वैश्विक निवेशक सम्मेलन के दौरान महानगर के विभिन्न स्थानों पर विद्युत साज सज्जा के अलावा दिघलीपुखरी के शआंति उद्यान को गमलों और रंग-बिरंगे छातों से सजाया गया था, जो आने वाले दिनों में भी बरकरार रहेगा। उन्होंने कहा कि गुवाहाटी को और सुंदर, साफ-सुथरा बनाना है, जिसके लिए आम जनता का सहयोग जरूरी है। उन्होंने कहा कि आजरा तथा जालुकबाड़ी इलाके में एनएचएआई द्वारा लगाए गए साइनेज को असामाजिक तत्वों ने चुरा लिया।
वहीं शांति उद्यान से भी छाते और गमले की चोरी होने की बात सामने आई है। इतना ही नहीं महानगर की सड़कों और डिवाइडर किनारे किए गए रंग रोगन पर पान के पीक थूंकने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही गई है। पत्रकार सम्मेलन में जीएमसी की आयुक्त मोनालिसा गोस्वामी ने कहा कि महानगर की सड़कों और खंभों को अवैध तरीके से बैनर होर्डिंग से लबालब करने वालों के खिलाफ भी निगम कठोर कार्रवाई करेगा। संबंधित एडवरटाइजिंग एजेंसी अगर एक ही गलती दोबारा करती है तो उसे ब्लैक लिस्टेड कर दिया जाएगा। वहीं जिन कंपनियों का विज्ञापन भरा होर्डिंग-बैनर लगाया गया है, उन्हें भी नोटिस भेजकर जुर्माना वसूला जाएगा।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |