/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/11/08/air-ticket-in-installments-emi-1636369731.jpg)
एयरलाइंस कंपनी SpiceJet ने खास सुविधा शुरू की है जिसके तहत अब हवाई यात्री आसान किस्तों में एयर टिकट का भुगतान कर सकते है। इस स्कीम के तहत अब यात्री टिकट के लिए 3, 6 या 12 किस्तों (Air Ticket in Installments) में भुगतान कर सकते हैं। कंपनी ने कहा है कि शुरुआती पेशकश के तहत ग्राहक बिना किसी अतिरिक्त लागत (बिना ब्याज) के 3 महीने की ईएमआई के विकल्प (EMI) का लाभ ले सकेंगे।
SpiceJet इस की ईएमआई स्कीम का लाभ उठाने के लिए यात्रियों को पैन नंबर (PAN), आधार नंबर (Aadhaar) या वीआईडी (VID) जैसे बुनियादी ब्योरे देने हैं। ग्राहकों को अपनी यूपीआई आईडी से पहली ईएमआई का भुगतान करना है। बाद की ईएमआई उसी यूपीआई आईडी से काट ली जाएगी। स्पाइसजेट ने बताया कि ईएमआई योजना का लाभ उठाने के लिए यात्रियों को किसी क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड की डिटेल्स देने की जरूरत नहीं है।
आपको बता दें कि स्पाइसजेट ने 31 अक्टूबर 2021 से 28 नई घरेलू उड़ानें शुरू की हैं। एयरलाइन ने नए विंटर सीजन के तहत प्रमुख महानगरों के साथ जयपुर, जैसलमेर, जोधपुर और उदयपुर के पर्यटन स्थलों को जोड़ने वाली कई नई नॉन-स्टॉप उड़ानें शुरू कीं हैं। स्पाइसजेट एयरलाइन की ये उड़ानें उदयपुर को कोलकाता, बेंगलुरु और मुंबई से जोड़ रही हैं। दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और जयपुर के साथ जैसलमेर, मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु के साथ जोधपुर और जयपुर के साथ बागडोगरा को जोड़ने वाली उड़ान सेवा भी शुरू की है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |