/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/05/19/corona-in-kids-1621420272.jpg)
Corona वायरस की तीसरी लहर में बच्चों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए सरकार की तरफ से स्पेशल टास्क फोर्स बनाई जा रही है। यह कार्य फिलहाल दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार द्वारा किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कहा कि बुधवार को अधिकारियों के साथ हुई हाई लेवल मीटिंग में यह फैसला लिया गया है।
केजरीवाल ने एक ट्वीट कर कहा, ''अगर कोरोना की तीसरी लहर आती है तो उससे लड़ने के लिए हमें पहले से तैयार रहना होगा, आज अधिकारियों के साथ बैठक में कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए- 1. तीसरी लहर से बच्चों को बचाने के लिए बनाएंगे विशेष टास्क फोर्स, 2. पर्याप्त बेड, ऑक्सीजन और जरूरी दवाओं का पहले से बेहतर प्रबंधन''
देश में COVID-19 की तीसरी लहर की चिंताओं के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार दोपहर 12 बजे एक हाई लेवल समीक्षा बैठक बुलाई थी। बैठक में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और मुख्य सचिव भी बैठक में मौजूद रहे। इस महीने की शुरुआत में मुख्यमंत्री ने कहा था कि दिल्ली को कोविड-19 की तीसरी लहर के लिए तैयार रहना चाहिए।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |