एक ज्वालामुखी लगातार एक माह से धधक रहा है। स्पेन के ला पालमा द्वीप (Spain La Palma Island Volcano) पर ज्वालामुखी नदी की तरह बहने लगा है। स्पेन के नेशनल जियोलॉजिकल इंस्टीट्यूट (एनजीआई) ने बताया कि एक माह पहले धधकना शुरू हुए ज्वालामुखी ने भयावह रूप ले लिया है। 

बह रहे ज्वालामुखी (Volcano in Spain ) से लोगों को बचाने के लिए उनको घरों से निकाल सुरक्षित जगह पहुंचाया जा रहा है। ज्वालामुखी से ला पालमा द्वीप (La Palma Island) भूकंप से भी थर्राने लगा है। एनजीआई ने बताया है कि पिछले ज्वालामुखी के प्रचंड रूप के कारण बीते 24 घंटे में 3.5 तीव्रता के भूकंप के 16 झटके महसूस किए जा चुके हैं। ला पालमा द्वीप पहुंची जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियो साइंसेज के वैज्ञानिकों ने बताया है कि ज्वालामुखी 6,300 मीटर लंबा है, एक हजार मीटर चौड़ा और 25 मीटर मोटी है। इसी से इसकी भयावहता को आंका जा सकता है। बता दें कि करीब 6 हजार लोग रहते हैं, जिसमें से अधिकतर परिवार घर छोड़ भागे हैं। 1150 भवनों को लावा से अब तक भारी नुकसान हो चुका है। 1190 एकड़ जमीन पूरी तरह तबाह हो चुकी है। 370 एकड़ में हो रही केले की खेती पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है।