/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/09/02/01-1630584644.jpg)
अब आप बस 1360 कनाडाई डॉलर्स (करीब 79 हजार रुपये) में अंतरिक्ष की 6 घंटे की यात्रा कर सकते हैं। ये ऑफर एक कनाडाई कंपनी ने दिया है। कंपनी साल 2025 में लोगों को अंतरिक्ष की सैर करवाएगी। इस कंपनी की साइट पर जाकर आप अपनी सीट बुक करा सकते हैं, जो कंपनी लोगों को अंतरिक्ष की यात्रा पर ले जाएगी उसका नाम है स्पेस पर्सपेक्टिव।
इसका ऑफर सुनने में तो असंभव सा लगता है कि इतने सस्ते में कोई अंतरिक्ष की यात्रा कैसे करा सकता है, जब जेफ बेजोस की कंपनी ब्लू ओरिजिन और रिचर्ड ब्रैनसन की कंपनी वर्जिन गैलेक्टिक करोड़ों रुपये में यात्रा करा रहे हैं। आपको बता दें कि स्पेस पर्सपेक्टिव के स्पेसशिप में ज्यादा लोगों के बैठने की क्षमता है, इसलिए उसने सीट बुक करने की कीमत कम रखी है स्पेस पर्सपेक्टिव ने अपने स्पेसशिप नेपच्यून में यात्रा करने के लिए 1360 कनाडाई डॉलर्स यानी करीब 79 हजार रुपये प्रति सीट कीमत रखी है।
यह स्पेसशिप आपको धरती से काफी ऊपर ले जाएगा। कंपनी ने यह नहीं बताया कि अधिकतम ऊंचाई क्या होगी। फिर वहां से इसका यान यानी स्पेसशिप नेपच्यून सुरक्षित जमीन पर ले आएगा। यह यात्रा करीब 6 घंटे की होगी। फायदा ये होगा कि आपके नाम के आगे एस्ट्रोनॉट लग जाएगा। स्पेस पर्सपेक्टिव कंपनी फिलहाल अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के केनेडी स्पेस सेंटर से ऑपरेट हो रही है। इसकी पहली सफल परीक्षण उड़ान जून में हो चुकी है. इसके लिए कंपनी ने एक बड़ा गुब्बारा बनाया था, जिसकी मदद से इनका स्पेसशिप नेपच्यून अंतरिक्ष तक गया था।
यह गुब्बारा उस समय करीब 1 लाख फीट यानी 3 किलोमीटर से थोड़ा ज्यादा की ऊंचाई तक गया था। अभी इस कंपनी के स्पेसक्राफ्ट नेपच्यून के परीक्षण चल रहे हैं। सारे सफल परीक्षणों के बाद इसके लॉन्चिंग संभवतः 2024 में होगी। इसके स्पेसशिप नेपच्यून में 360 डिग्री पर देखने की व्यवस्था होगी। रिक्लाइनर आरामदायक कुर्सियां होंगी। वाई-फाई और रिफ्रेशमेंट बार होगा। कैप्सूल के मेन डेक के नीचे वॉशरूम भी होगा। इसके अलावा एंटी-ग्लेयर खिड़कियां होंगी, जिसके जरिए लोग अंतरिक्ष से धरती को देख सकेंगे या फिर अंतरिक्ष का नजारा ले सकेंगे।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |