कल से आप बेहद सस्ता सोना खरीद सकते हैं क्योंकि साॅवेरोन गोल्ड बाॅन्ड स्कीम फिर से शुरू हो रही है और 5 फरवरी तक चलेगी। 11वीं सीरीज में गोल्ड बॉन्ड के लिए इश्यू प्राइस 4912 रुपये प्रति ग्राम यानी 49120 रुपये प्रति 10 ग्राम तय किया है। यदि आप के लिए ऑनलाइन आवेदन करते हैं तो प्रति ग्राम पर 50 रुपये की छूट भी मिलेगी। ऑनलाइन इन्वेस्टर्स के लिए इश्यू प्राइस 4862 रुपये प्रति ग्राम यानी 48620 रुपये प्रति 10 ग्राम होगा। सरकार सॉवरेन गोल्ड बांड की यह सीरीज तब लेकर आई है, जब सोना अपने उच्चतम स्तर से करीब 7000 रुपये कम कीमत पर मिल रहा है। शुक्रवार को सोना 49100 रुपये पर बंद हुआ था।
इसके पहले जारी हुए सीरीज 10 के गोल्ड बॉन्ड के लिए इश्यू प्राइस 5104 रुपये प्रति ग्राम थाण् यह इश्यू 11 जनवरी से 15 जनवरी तक सब्सक्रिप्सन के लिए खुला था। आरबीआई ने कहा है कि बॉन्ड का नॉमिनल वैल्यू 4912 रुपये तय हुआ हैण् बॉन्ड का मूल्य इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन लिमिडेट द्वारा दी गई 27 से 29 जनवरी के बीच 999 शुद्धता वाले गोल्ड के औसत क्लोजिंग प्राइस के आधार पर तय की गई है। यानी इस सीरीज में सोना पिछली सीरीज के मुकाबले आपको सस्ता मिल रहा है।
अगर आप सॉवरेज गोल्ड बॉन्ड में निवेश करना चाहते हैं तो आपके पास पैन कार्ड होना जरूरी है। इसे आप सभी कमर्शियल बैंक छोटे फाइनेंस बैंक, पेमेंट बैंक को छोड़कर डाकघर, स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड नेशनल स्टॉक एक्सचेंज, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज या सीधे एजेंट्स के जरिए आवेदन कर सकते हैं। इन बॉन्ड्स की सेटलमेंट डेट 9 फरवरी 2021 तक की गई है।
इस स्कीम के तहत आप कम ये कम 1 ग्राम और ज्यादा से ज्यादा 500 ग्राम सोने की खरीद कर सकते हैं। खास बात ये है कि गोल्ड बाॅन्ड में निवेश करने से आपको टैक्स छूट भी मिलती है। गोल्ड बॉन्ड में आपको सरकार सालाना 2.5 परसेंट का ब्याज भी देती है यानी आपको सोने की बढ़ती कीमतों के अलावा ब्याज भी अलग से मिलता है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में एक वित्त वर्ष में एक व्यक्ति अधिकतम 400 ग्राम सोने के बॉन्ड खरीद सकता है। वहीं न्यूनतम निवेश एक ग्राम का होना जरूरी है। वहीं एक वित्त् वर्ष में 4 किलोग्राम तक निवेश कर सकेंगे, जबकि ट्रस्ट इसमें 20 किलोग्राम तक निवेश कर सकेंगे।
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड एक लंबे समय का निवेश है। इसका मैच्योरिटी पीरियड 8 साल का है। लेकिन आप 5वें साल से इसको भुना सकते हैं। जब आप इसको भुनाएंगे तब आपको क्या कीमत मिलेती ये उस वक्त मार्केट में गोल्ड के भाव पर निर्भर करेगा।