दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन शहर में जहां 29 साल की एक स्‍टूडेंट ने सच्‍चा प्‍यार होने पर 80 साल के बुजुर्ग से शादी कर ली। दोनों की उम्र में करीब 51 साल का अंतर है। शादी के बाद दुल्‍हन बनीं तेरजेल रासमुस ने कहा कि उनके पति विल्‍सन रासमुस 'बहुत ध्‍यान' रखने वाले प्रेमी हैं। हालांकि उन्‍होंने स्‍वीकार किया कि वह विल्‍सन के बच्‍चे के लिए सौतेली मां की भूमिका नहीं निभाती हैं जो उनसे उम्र में करीब 30 साल बड़े हैं।

तेरजेल ने बताया कि इस प्रेम कहानी की शुरुआत वर्ष 2016 में हुई थी। दोनों एक स्‍थानीय अखबार के कार्यक्रम में पहुंचे थे और पहली ही नजर में एक-दूजे को द‍िल दे बैठे। तेरजेल ने कहा कि उनके बॉयफ्रेंड के नाती-पोते होने के बाद उनका प्‍यार 'अनाड़ी और शानदार' है। उन्‍होंने बताया कि प्‍यार होने के बाद दोनों ने डेटिंग करना शुरू कर दिया। इस प्‍यार से जहां विल्‍सन को बुढ़ापे में देखरेख करने के लिए जवान बीबी मिल गई, वहीं तेरजेल को एक बुद्ध‍िमान पति और उनके जीवन का अनुभव मिल गया। यही नहीं तेरजेल की मां और उनके दिवंगत पिता ने इस रिश्‍ते को स्‍वीकार कर लिया। इस शादी में विल्‍सन की 56 साल की बेटी गवाह बनी। अब यह कपल एक साथ रहता है और विल्‍सन तेरजेल की वित्‍तीय रूप से मदद करते हैं ताकि वह अपनी पढ़ाई को पूरी कर सकें।

तेरजेल ने कहा कि विल्‍सन उनकी जिंदगी में चुपके से आ गए। उन्‍होंने बताया, 'हम एक अखबार के कार्यक्रम में म‍िले जहां मैं एक पत्रकार की भूमिका में थी। मैं उस समय कार्यक्रम की फोटो ले रही थी। जब मैंने काम पूरा कर लिया तो मैं शाम को बैठ गई और वहां हो रहे डांस का आनंद लेने लगी। उसी समय डांस फ्लोर के पास विल्‍सन आए और उन्‍होंने कहा कि क्‍या मैं आपके बगल में बैठ सकता हूं। विल्‍सन ने देखा कि मैं अकेली हूं और दोनों एक-दूसरे का साथ दे सकते हैं।' तेरजेल ने कहा कि यही से उनके प्‍यार की कहानी की शुरुआत हुई। उन्‍होंने कहा कि यह मेरा पहला लंबे समय तक चलने वाला प्‍यार था और जब तक मैं विल्‍सन से नहीं म‍िली थी तब तक मैंने कभी भी गंभीरतापूर्वक प्रेम संबंध के बारे में नहीं सोचा था।
तेरजेल ने कहा, 'हमारी मुलाकात के तीन महीने बाद मैं जानती थी कि मैं विल्‍सन से शादी करना चाहती हूं। विल्‍सन पहले से शादीशुदा थे और वह उनका पहला प्रेम संबंध था। विल्‍सन के पत्‍नी की वर्ष 2002 में मौत हो गई थी और उसके बाद से विल्‍सन ने किसी महिला के साथ डेट नहीं किया था।' दोनों की उम्र में इतना अंतर होने पर इस कपल का मानना है कि यह एक-दूसरे के पूरक है। तेरजेल कहती हैं कि विल्‍सन मेरे से साथ अनुभव साझा करते हैं जो मेरी काफी मदद करता है। जब मेरे पिता की मौत हो गई तो मेरे पति ने अंतिम संस्‍कार में मेरी बहुत मदद की। यह बताया कि मौत के बाद क्‍या प्रक्रिया होती है और उसे कैसे पूरा किया जाए। यही नहीं वह जीवन के बड़े फैसले लेने में मेरी मदद करते हैं। वह मेरी पैसे से मदद करते हैं ताकि मैं पढ़ सकूं।
तेरजेल ने कहा कि विल्‍सन के साथ उन्‍हें एक सबसे बड़ी दिक्‍कत आती है, वह है नई तकनीक के बारे में उन्‍हें समझाना। 80 साल के होने वजह से उन्‍हें तकनीक जल्‍दी समझ में नहीं आती है। उधर, विल्‍सन ने कहा कि मैंने तेरजेल के साथ रिश्‍ते के बारे में कभी नहीं सोचा था। तेरजेल के साथ रहने पर मैं स्‍वस्‍थ और खुशमिजाज रहता हूं। उन्‍होंने कहा क‍ि किसी जवान लड़की से शादी करने से अच्‍छा अपनी उम्र की बुजुर्ग महिला से शादी करना होता है क्‍योंकि हम दोनों एक ही चीज साथ-साथ कर सकते हैं। हां मैं इस तथ्‍य को पसंद करता हूं कि तेरजेल मेरे बुढ़ापे में मेरी मदद करेंगी। वहीं अन्‍य परिवारों के विपरीत इस बेमेल शादी का परिवार के अन्‍य सदस्‍यों ने स्‍वागत किया। खासतौर से तेरजेल के पिता ने दोनों के रिश्‍ते पर हामी पर भर दी।