फिल्म अभिनेता सोनू सूद अब नहीं बचने वाले हैं। क्योंकि आयकर विभाग ने उन पर 20 करोड़ की आयकर चोरी का आरोप लगाया है। इसका मतलब सोनू सूद पर प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई समेत गृह मंत्रालय के एफसीआरए डिवीजन की जांच भी शुरू होने वाली है। आयकर विभाग द्वारा जारी बयान में लखनऊ स्थित एक कंपनी पर भी छापेमारी की गई है।

अभिनेता सोनू सूद के ठिकानों पर पिछले दिनों आयकर विभाग द्वारा छापेमारी की गई थी। आयकर विभाग को सूचना मिली थी अभिनेता सोनू सूद द्वारा अपनी आय को लेकर जो जानकारी आयकर विभाग को दी जा रही है वह अपने आप में काफी संदेह के दायरे में है। आयकर विभाग ने जब सोनू सूद के ठिकानों पर छापेमारी की तो जांच के दौरान अनेक ऐसे दस्तावेज मिले जिनसे पता चलता था कि सोनू सूद ने बड़े पैमाने पर आयकर चोरी की है।

आयकर विभाग के मुताबिक सोनू सूद को फिल्म जगत से जो पैसा मिलता था उसमें से काफी पैसा उन्होंने अपनी आय ना दिखा कर कई फर्जी कंपनियों के जरिए अनसिक्योर्ड लोन दिखाया हुआ है। आयकर विभाग का दावा है कि अब तक की जांच के दौरान 20 ऐसी कंपनियों का पता चला है जिनसे सोनू द्वारा अनसिक्योर्ड लोन दिखाया गया जबकि यह पैसा उनकी अपनी कमाई का था। आयकर विभाग के आला अधिकारी के मुताबिक जब इन शैल कंपनियों के कर्ताधर्ताओं से पूछताछ की गई तो उन्होंने शपथ पत्र के जरिए स्वीकार किया कि उन्होंने सोनू सूद को बोगस एंट्री  दी थी। आयकर विभाग के मुताबिक अब तक 20 रूपये करोड़ से ज्यादा की आयकर चोरी का पता चला है।