/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/04/02/SONAM-KPOOR-1617349493.png)
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर अपनी अदाकारी और हंसी के सबका दिल जीत लेती है। फैशन के मामले में वह हमेशा आगे रहती है और सुर्खियां बटोरती है। अभी फिर से सोनम ने अपने फैशन और स्टाइल को लेकर चर्चा में आ गई है। सोनम कपूर बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस में से हैं, जो बोल्ड फैशन कॉन्फिडेंस के साथ कैरी करने की वजह से फैशनिस्टा कही जाती है।
सोनम हमेशा से ही ट्रेडिशनल और वेस्टर्न लुक कपड़े पहन लेती हैं। इसी के साथ उनको कई बार ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ता है। एक बार फिर से सोनम कपूर अपने कपड़ो के कारण से ट्रोल हो गई है। अपनी अजीबो-गरीबो ड्रेस को लेकर सोनम ट्रोल्स के निशाने बहुत ही बुरे तरीके से फंस गई है। सोनम ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरों को पोस्ट की किया है।
इन फोटो को देखकर समझ नहीं आ रहा है कि सोनम ने आखिर पहन क्या रखा है। बता दें कि सोनम की यह फोटो Harper's Bazaar India मैगजीन के कवरशूट की हैं। अजीबो गरीब सी ड्रेस पहने के बाद लोग अजीब से कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा कि “ये कौन सा डिजाइन है आंटी”. एक ने कमेंट किया की “ये क्या बाज सा बन गई”। कोई उन्हें वल्गर कह रहा है तो कोई उनका मजाक बना रहा है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |