/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2022/11/26/01-1669472217.jpg)
तमिलनाडु में एक किसान की जीभ पर एक सांप ने ऐसा डसा कि उसकी आवाज ही हमेशा के लिए चली गई और उस किसान ने खुद अपनी जीभ सांप के आगे कर दी थी क्योंकि एक ज्योतिषी ने उससे ऐसा करने के लिए कहा था। दरअसल, यह घटना तमिलनाडु के इरोड की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां के एक राजा नाम के किसान को बार बार सपना आ रहा था और सपने में यह दिख रहा था उसके किसी सांप ने काट लिया है।
ये भी पढ़ेंः सात फेरे लेने की तैयारी कर रहा था धोखेबाज दुल्हा, तभी पहुंच गई पुलिस और हो गया ऐसा बड़ा खुलासा
वह बार बार अपने सपने से परेशान था। आखिर में वह एक ज्योतिषी के पास गया और उसे पूरी कहानी बताई। ज्योतिषी ने उस किसान को बुरे सपनों के उपचार के लिए एक सर्प मंदिर में जाने और कुछ अनुष्ठान करने की सलाह दे दी। इसके बाद वह किसान पास के ही एक सर्प मंदिर में गया और अनुष्ठान किया। यहां तक तो ठीक था इसके बाद जो हुआ वह चौंकाने वाला है। किसान ने ज्योतिषी के बताए हुए अनुष्ठान के ही मुताबिक मंदिर में मौजूद सांप के सामने अपनी जीभ को तीन बार बाहर निकाला।
ये भी पढ़ेंः दिल्ली पुलिस ने श्रद्धा की हत्या के बाद आफताब के फ्लैट पर आने वाली लड़की को ढूंढ निकाला, किया ऐसा खुलासा
ठीक इसी दौरान उस सांप ने किसान की जीभ पर काट लिया और किसान वहीं चिल्लाने लगा। उसको लोगों ने तत्काल अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। अस्पताल ले जाते समय वह बेहोश भी हो गया। उसे इरोड में स्थित मणियन मेडिकल सेंटर ले गया जहां उसका इलाज किया गया, लेकिन उसकी आवाज चली गई और वह बोल ही नहीं पा रहा है। कुछ लोग कह रहे हैं कि अब वह कभी नहीं बोल पाएगा।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |