/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/10/09/smartphone-charge-faster-apply-this-trick-1633777730.jpg)
आज के समय में मोबाइल फोन यूजर्स अपने हैंडसेट के जरिए कई तरह के कार्य करते है जिस वजह से उसकी बैटरी (Mobile Phone battery down) जल्दी से डाउन हो जाती है और उसें बार बार-बार चार्ज पर लगाकर रखना होता है। लेकिन अब चिंता की कोई बात नहीं क्यों हम आपको ऐसी सेटिंग के बारे में बता रहे है। जिसे करके आप फोन को बार—बार चार्ज करने की परेशानी से छुटकारा पा सकते हैं।
यह भी पढ़ें— मोदी सरकार बेटियों को दे रही 2000 रूपये महीना! जानिए ये मैसेज फर्जी या सही
— अपने फोन को अपडेट करें (update mobile phone)
आपका फोन जितना पुराना होगा बैटरी चार्जिंग की क्षमता उतनी प्रभावित होगी।, जबकि नए फोन में बैटरी तेजी से चार्ज होती है। इसलिए अगर फोन पुराना है भी तो उसे अपडेट करते रहें इससे फोन स्लो नहीं होगा और बैटरी भी दुरुस्त रहेगी।
— ब्रैंडेड एडाप्टर चुनें (select branded adoptor)
कभी भी गैर ब्रांडेड या यूनिवर्सल चार्जर से फोन को चार्ज न करें। फोन के एक्सेसरीज के साथ मिला एडाप्टर ही फोन को चार्ज करने के लिए यूज करें।
— जिन सर्विसेज को यूज न करें उन्हें बंद कर दें (close unwanted services)
फास्ट चार्जिंग के लिए ब्लूटूथ, जीपीएस और वाइ-फाइ सरीखी सर्विसेज को बंद कर दें।
— चार्जिंग के टाइम फोन यूज न करें (do not use phone while charging)
जब भी फोन चार्जिंग पर लगाएं उसका इस्तेमाल न करें क्योंकि चार्जिंग के समय फोन का प्रयोग होने से चार्जिंग स्लो हो जाती है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |