/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2022/03/05/dailynews-1646456999.jpg)
अहमदाबाद। नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे कुछ ट्रेनों में अतिरिक्त स्लीपर क्लास कोच जोड़ेगी। मण्डल रेल प्रवक्ता के अनुसार नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी के द्वितीय चरण की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा कुछ ट्रेनों में अतिरिक्त स्लीपर क्लास के डिब्बे जोड़े जाएंगे। इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है।
यह भी पढ़ें- DHSFW असम हॉल टिकट 2022 ग्रेड 4 पदों के लिए जारी, यहां से सीधा डाउनलोड करें लिंक
उन्होंने बताया कि 14 जून को छूटने वाली ट्रेन नंबर 22957 अहमदाबाद- वेरावल में दो स्लीपर कोच, 17 जून को छूटने वाली ट्रेन नंबर 22957 अहमदाबाद- वेरावल में चार स्लीपर कोच, 14 जून को छूटने वाली ट्रेन नंबर 22958 वेरावल-अहमदाबाद में दो स्लीपर कोच, 15 जून को छूटने वाली ट्रेन नंबर 22958 वेरावल-अहमदाबाद में चार स्लीपर कोच, 13 जून, 2022 को छूटने वाली ट्रेन नंबर 22923 बांद्रा टर्मिनस-जामनगर में दो स्लीपर कोच, 14 जून, 2022 को छूटने वाली ट्रेन संख्या 22924 जामनगर-बांद्रा टर्मिनस में दो स्लीपर कोच जोड़े जाएंगे।
यह भी पढ़ें- Civilian Killing: 2021 में मारे गए नागा नागरिकों के केस की चार्टशीट में 30 सैनिकों के नाम दर्ज
इसी प्रकार 13 जून को छूटने वाली ट्रेन संख्या 20955 सूरत-महुवा में दो स्लीपर कोच, 14 जून को छूटने वाली ट्रेन संख्या 20956 महुवा-सूरत में दो स्लीपर कोच, 14 जून को छूटने वाली ट्रेन नंबर 19015 मुंबई सेंट्रल-पोरबंदर में दो स्लीपर कोच, 17 जून को छूटने वाली ट्रेन नंबर 19015 मुंबई सेंट्रल-पोरबंदर में चार स्लीपर कोच, 14 जून को छूटने वाली ट्रेन नंबर 19016 पोरबंदर-मुंबई सेंट्रल में चार स्लीपर कोच, 15 जून को छूटने वाली ट्रेन नंबर 19016 पोरबंदर-मुंबई सेंट्रल में चार स्लीपर कोच, 17 जून को छूटने वाली ट्रेन नंबर 19016 पोरबंदर-मुंबई सेंट्रल में दो स्लीपर कोच जोड़े जाएंगे। ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.इएनक्यूयूआईआरवाय.आईएनडीआईएएनआरएआईएल.जीओवी.आईएन पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |