/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/09/02/01-1630585592.jpg)
गर्मियों के मौसम में स्किन टैन हो जाना बहुत आम बात है। जब भी हमारी स्किन पर टैन हो जाता है तो हम उसे ठीक करने के लिए क्या कुछ नही करते हैं। ऐसे में यह टैनिंग हटाने के लिए आप ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह तेल स्किन को मॉइस्चराइजिंग इफेक्ट देकर चेहरे को मुलायम बनाता है। इस तेल को हमारी त्वचा बहुत जल्दी सोख लेती है और टैनिंग रिमूव करने में मदद करती है।
ऑलिव ऑयल यूज करने के फायदे
ऑलिव ऑयल यानी जैतून के तेल में एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं जो सूर्य की यूवी किरणों से त्वचा को पहुंचे वाले नुकसान से स्किन को बचाता है। इसके साथ ही यह स्किन के रूखेपन को भी दूर करने में मदद करता है। यह स्किन को हाइड्रेट रख उसकी खोई हुई चमक को वापस लेकर आता है।
ऑलिव ऑयल और गुलाब जल का पैक लगाएं
इस फेस पैक को बनाने के लिए सबसे पहले ऑलिव ऑयल लें और उसमें कुछ बूंद गुलाब जल के मिलाएं। फिर इसमें एक चुटकी हल्दी और दो बूंद शहद डालकर मिक्स कर लें। अब इसे टैनिंग से प्रभावित जगहों पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। बाद में पानी से साफ कर लें। कुछ ही दिनों में आपको इसका असर दिखने लगेगा।
ऑलिव ऑयल और दही का फेस पैक का करें इस्तेमाल
सनटैन को हटाने के लिए आप ऑलिव ऑयल और दही का फेस पैक इस्तेमाल कर सकते हैं। इस फेस पैक को बनाने के लिए आप एक चम्मच जैतून का तेल और कुछ बूदें गुलाब जल की डालें और फिर इसमें दही मिलाएं। अब इसे चेहरे, गर्दन और कंधों पर लगाएं और सूखने दें। कुछ देर बाद इसे ठंडे पानी से साफ कर दें। आपको कुछ ही दिनों में फर्क नजर आने लगेगा।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |