/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/07/09/01-1625829627.jpg)
पूत के पांव पालने में दिख जाते हैं। इस कहावत को चरितार्थ कर दिखाया है 6 साल की आरना गुप्ता ने। इतनी सी उम्र में आरना ने एक मिनट में 93 एयरलाइंस की पहचान करने का नया रेकॉर्ड बनाया है। आरना की इस उपलब्धि के लिए उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड में दर्ज हो गया है । जिसके लिए उन्हें 1 जुलाई 2021 को सर्टिफिकेट भी दिया गया है।
आरना की इस सफलता के पीछे उनकी मां नेहा का भी योगदान है जिन्होंने अपनी बेटी की प्रतिभा को पहचाना और उसे निखारने में अहम भूमिका निभाई । इससे पहले ये रेकॉर्ड एक मिनट में 39 एयर लाइंस की पहचान करने का था। आरना की काबिलियत ये है कि वो हवाई जहाज की टेल बोन यानि पिछला हिस्सा देखकर ही एयरलाइंस की पहचान कर लेती है। मासूम चेहरा, कच्ची उम्र लेकिन आरना का दिमाग जीनियस का है। इस उपलब्धि के बाद आरना के चर्चे देश में ही नहीं विदेश में भी हो रहे हैं ।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |