
कोकरझाड़। दुर्गा पूजा के आनंद और उल्लास के बीच महाअष्टमी के दिन शाम की कोकरझाड़ में हुई एक सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के दो बच्चों सहित छह लोग घायल हो गए इनमें से दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए।
शहर के बालाजान तीनआली जा रहे एक ऑटो यात्री लेकर जाते वक्त सीआईटी के पास दुर्घटना ग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में दो बच्चों समेत छह लोग घायल हो गए।
घायलों के नाम क्रमश-बिजली ब्रह्म (6), तुलनाई ब्रह्म (5) और उसके माता-सीता क्रमश- अजय ब्रह्म (30 ) और मइना ब्रह्म (24) हैं। ऑटो में सवार अन्य दो यात्री निलि राय और सृजन ब्रबर्गियारी गंभीर रूप से घायल हो गए।
मालूम हो कि दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को इलाज के लिए पास के बाला गाँव चिकित्सालय में भर्ती कराने ले गए तो एक भी चिकित्सक अस्पताल में नहीं दिखा।
वहीं विकित्सालय में एम्बुलेंस भी नहीं थी कि घायलों को दूसरी जगह ले जाया जा सके। बाद में बालाजान पुलिस चौकी के प्रभारी पुलिस अधिकारी सुभाष कोच ने अपने वाहन से घायलों को कोकराझाड़ रूपनाथ ब्रह्म सदर अस्पताल भेजा।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |