
नलबाड़ी । जिले के पल्लारोड में बीते दिन हुए सड़क हादसे में छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । घटना के बारे में प्राप्त जानकारी के अनुसार नलबाड़ी के कुवरीकुंची के रहने वाले छह लोग आटो से बेलशर के बिलेश्वर मंदिर के दर्शन करने के लिए जा रहे थे।
तभी अचानक खातपारा में मैजिक वाहन से ऑटो की आमने -सामने की भिड़ंत हो गई, जिससे ऑटो में सवार छह लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए जिसके बाद तुरंत उनको नलबाडी शहिद मुकुंद काकती अस्पताल में भर्ती कराया गया । जिनका उपचार जारी है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |