/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2018/05/26/1392-1527312138.jpg)
हमेशा लोगों को राम, कृष्णा और शंकर की शरण में रहने का उपदेश देने वाला मंदिर के एक महंत का आज जब असली चेहरा सामने आया, जिससे न सिर्फ फैंसी बाजार इलाका बल्कि पूरी गुवाहाटी नगरी सन्न रह गई ।
जी हां , हम बात कर रहे है के फैंसी बाजार के एसआरसीबी रोड स्थित श्रीश्री सीताराम ठाकुरबाड़ी के महंत की , जिसे एक महिला के साथ यौनाचार के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया । इस पाखंडी और दुराचारी महंत का नाम राजेन्द्र दास (40) बताया गया है ।
पुलिस ने इस संदर्भ में बीते 23 मई को एक मामला दर्ज किया । दर्ज मामले के आधार पर बीते 24 मई की देर रत पुलिस ने महंत को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने बताया कि महंत एक 32 वर्षीय महिला को वाट्सएप के जरिए अश्लील वीडियो व अपनी नग्न फोटो भेजता था तथा उसके साथ जोर-जबर्दस्ती करने की भी कोशिश की । राजेंद्र दास को आज पुलिस ने न्यायालय में पेश किया, जहां न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया ।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |