हरियाणा पुलिस पश्चिम बंगाल की एक महिला से दो लोगों के रेप करने के मामले की जांच कर रही है जो उसे टिकरी बॉर्डर पर किसानों के प्रदर्शन स्थल पर ले गए थे। कोविड-19 संक्रमण के लक्षण सामने आने के बाद अस्पताल में महिला की मौत हो गई थी। महिला के पिता ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी से तब रेप किया गया, जब वो किसानों का समर्थन करने के लिए एक संगठन के कुछ सदस्यों के साथ बॉर्डर पर गई थी।

पुलिस ने मामले की जांच के लिए रविवार को विशेष जांच टीम (एसआईटी) गठित की। महिला के पिता ने शनिवार को दी गई शिकायत में कहा कि वो बंगाल से हरियाणा-दिल्ली के बीच टिकरी बॉर्डर गई थी। शिकायत में कहा गया कि उनकी बेटी को 25-26 अप्रैल की रात झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसमें कोविड-19 संक्रमण के लक्षण देखने को मिले।

बहादुरगढ़ के थाना प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि महिला की मौत 30 अप्रैल को हो गई। महिला के पिता की शिकायत के बाद हरियाणा पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ रेप का मामला दर्ज किया। उधर केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर पिछले करीब छह महीने से दिल्ली की सीमाओं पर डटे आंदोलनरत किसानों का आंदोलन जारी है।

देश में कोरोना वायरस संक्रमण से रोजाना सैकड़ों लोगों की मौत और हजारों लोग रोजाना बीमारी की चपेट में आने के बावजूद आंदोलनरत किसान अपनी मांगों को मनवाए बिना वापस लौटने को तैयार नहीं हैं।