प्रधाननगर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसके पास से पुलिस ने 1 रिवॉल्वर व 5 जिंदा गोलियां बरामद की है। पकड़े गये आरोपी का नाम शेख हबीब है। 27 वर्षीय आरोपी मूल रुप से सिक्किम का निवासी है। आरोपित को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश करते हुए पुलिस ने पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रधाननगर थाना की पुलिस को रात गुप्त सूचना मिली कि एक युवक हथियार बेचने के लिए सर्किट हाउस मस्जिद के पास आया है। सूचना के आधार पर सिविल ड्रेस में पुलिस ने घात लगाकर युवक का इंतजार करने लगी। जब युवक वहां पहुंचा तो पुलिस ने उसे अपने गिरफ्त में ले लिया। उसकी चेकिंग की गई तो उसके पास एक रिवॉल्वर पाया गया। उसने पुलिस को बताया कि वह हथियार बेचने आया था।

प्रधाननगर थाना के आइसी विश्वजीत घोषाल ने बताया कि प्राथमिक तौर पर आरोपित के बयान को आधार मान कर मामले की जांच की जा रही है। रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ की जाएगी। फिर पता चल जाएगा कि इस रैकेट से और कौन-कौन जुड़ा है। वह किसे हथियार बेचने आया था, इसकी भी जानकारी जुटानी होगी। 


अब हम twitter पर भी उपलब्ध हैं। ताजा एवं बेहतरीन खबरों के लिए Follow करें हमारा पेज : https://twitter.com/dailynews360