देश की अग्रणी व्हीकल फाईनेंस कम्पनी श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाईनेंस कम्पनी लिमिटेड (Shriram Transport Finance Company Limited)  द्वारा 25  नवम्बर 2021 को स्‍वैच्छिक रक्तदान शिविर (voluntary blood donation camp) का आयोजन कम्पनी के रीजनल कार्यालय साईं आर्केड 8 एनईबी सुभाष नगर अग्रसेन सर्किल अलवर पर किया गया। 

कंपनी के रीजनल बिज़नेस हेड श्री जगदीश जांगिड़ (Regional Business Head Mr. Jagdish Jangid) ने बताया कि कंपनी अपने रीजनल कार्यालय के स्थापना दिवस पर प्रतिवर्ष स्‍वैच्छिक रक्तदान शिविर (voluntary blood donation camp) का आयोजन करती करती है। इसी क्रम में कंपनी इस वर्ष भी दिनांक 25 नवम्बर 2021 को अपने रीजनल कार्यालय के चौथे स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में स्‍वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। 

इस स्वैचछिक रक्तदान शिविर में कंपनी के कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। आपको बता दें कि इस शिविर में कोई भी व्यक्ति स्वेच्छा से रक्तदान कर सकता है। 

आपको बता दें कि स्वैचछिक रक्तदान शिविर का आयोजन आज 25 नवंबर 2021 सुबह 9 बजे से शुरू किया गया जिसमे लगभग 30 यूनिट रक्त इकट्ठा किया गया।