असम से इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। राज्य के धेकियाजुली में सरस्वती पूजा के दौरान 15 साल की नाबालिग लड़की से तीन लड़कों ने कथित रूप से गैंगरेप किया गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इसमें नाबालिग का कथित प्रेमी भी शामिल है। घटना सोमवार की है। सूत्रों के मुताबिक किशोरी अपने प्रेमी व दो अन्य के साथ पूजा के दिन गई थी। टाउन एरिया में कुछ वक्त बाद उसे धेकियाजुली के बाहर एक सुनसान जगह ले जाया गया। 

जहां उसके प्रेमी ने अपने साथियों के साथ कथित रूप से गैंगरेप किया। हालांकि जब पीडि़ता के माता पिता को मंगलवार को घटना के बारे में पता चला। उन्होंने धेकियाजुली पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इंताजुल अमीन, राहुल अमीन और सिराजुल अमीन के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि इंताजुल और राहुल सगे भाई हैं। पुलिस को एक अन्य आरोपी की तलाश है। पीडि़ता को इलाज के लिए तेजपुर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

उधर गुवाहाटी के नूनमाति में 50 साल के रंजन देबनाथ ने बुधवार सुबह करीब 11.30 बजे एक स्कूल टीचर पर निर्ममता से हमला कर दिया। देबनाथ शांतिनगर इलाके का रहने वाला है। देबनाथ ने माहेश्वरी अकेडमी की दिनाबंधु दास(35 वर्ष) पर हमला किया। दास पर हमले के बाद देबनाथ अपने घर आया और पत्नी एनी नाथ(30) पर धारदार हथियार से हमला किया। बाद में वह कीटनाशक दवा की बोतल हाथ में लेकर भाग गया। गंभीर रुप से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोपी मेघालय के नोंग्पोह की एक होटल में कुक है। पुलिस ने अपराध के दौरान इस्तेमाल किए गहथियार को बरामद कर लिया है। कीटनाशक दवा की बोतल भी बरामद कर ली गई है। पीडि़त टीचर के साथियों ने पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।