/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/12/10/dailynews-1639118029.jpg)
आजादी के 75वें वर्ष में अमृत महोत्सव के (Amrit Mahotsav in the 75th year of independence) मौके पर मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार 75 करोड़ सूर्य नमस्कार (world record for performing 75 crore Surya Namaskars) करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएगी। इस विश्व कीर्तिमान का शुभारंभ योग गुरू बाबा रामदेव, सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh) और आचार्य बालकृष्ण (Acharya Balkrishna) ने संयुक्त रूप से हरिद्वार स्थित पतंजलि योगपीठ के हजारों छात्र-छात्राओं के बीच किया। गुरुवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने स्वामी रामदेव और आचार्य बालकृष्ण के साथ सूर्य नमस्कार करके इस अभियान के पंजीकरण का कार्य शुरू किया।
शिवराज ने इस दौरान कहा कि मध्यप्रदेश में पहले से ही सूर्य नमस्कार को एक संपूर्ण यौगिक व्यायाम के रूप में विराट स्तर पर किया जाता रहा है। उन्होंने कहा कि ये अपने आप में एक ऐतिहासिक कीर्तिमान होगा, जिससे राष्ट्र का गौरव संपूर्ण विश्व में बढ़ेगा।
पतंजलि योगपीठ (Patanjali Yogpeeth) में ‘वैश्विक चुनौतियों का सनातन समाधान-एकात्म बोध’ विषय पर आयोजित हुई राष्ट्रीय संगोष्ठी में सीएम शिवराज ने कहा था कि योग की शिक्षा के लिए मध्य प्रदेश में अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने मध्य प्रदेश में योग आयोग का गठन करने की भी बात कही थी। उन्होंने कहा कि यह कार्य श्रेष्ठ संत और संन्यासियों के दिशा-निर्देशन में होगा। विश्वास है कि इससे मध्य प्रदेश भी बदलेगा और पूरा देश भी बदलेगा।
गीता परिवार से लेकर क्रीड़ा भारती, पतंजलि योगपीठ परिवार, हार्टफुलनेस संस्थान एवं नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन पांच संस्थाओं के संयुक्त प्रयासों से अमृत महोत्सव को ऐतिहासिक यादगार एवं स्वर्णिम बनाने के लिए 75 करोड़ सूर्य नमस्कार का एक विराट संकल्प लिया गया है। इस कार्य में आयुष मंत्रालय (Ministry of AYUSH) और खेल मंत्रालय भी आगे आए हैं। शिक्षा मंत्रालय, संस्कृति और रक्षा मंत्रालय को भी इस कार्य में जोड़ने के प्रयास किए जा रहा है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |