प्राइवेट सेक्टर के आरबीएल बैंक के शेयरों में सोमवार को बड़ी गिरावट दर्ज की गई. बीएसई पर आरबीएल बैंक (Stock of RBL Bank fell 20 percent ) का शेयर 20 फीसदी गिरकर 52 हफ्ते के निचले स्तर 138 रुपये के भाव पर आ गया. भारतीय रिजर्व बैंक ((RBI) ने योगेश के दयाल को आरबीएल बैंक के बोर्ड में एडिशनल डायरेक्टर नियुक्त किया है. यह नियुक्ति 24 दिसंबर को की गई है जो 23 दिसंबर 2023 तक के लिए है. इस खबर से सोमवार को बैंक को शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई. शेयर में गिरावट से बैंक के निवेशकों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. एक झटके में उनकी दौलत 2,000 करोड़ रुपये से ज्यादा घट गई.

विश्ववीर आहूजा (Vishwavir Ahuja) ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी पद छोड़ने की घोषणा कर दी. उसके बाद बैंक के निदेशकमंडल ने राजीव को अंतरिम तौर पर यह जिम्मेदारी सौंपी है. राजीव ने अपनी नियुक्ति पर कहा कि निदेशकमंडल ने विश्ववीर के छुट्टी पर जाने के बाद उन्हें इस जिम्मेदारी के लिए चुना है और इसे आरबीआई की तरफ से नियुक्त अतिरिक्त निदेशक का भी समर्थन हासिल है. राजीव ने कहा कि आरबीएल बैंक और उसकी रणनीति को केंद्रीय बैंक का पूरा समर्थन हासिल है.