/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/10/18/01-1634535087.jpg)
दशहरे पर तीन दिन बंद रहने के बाद सोमवार को बाजार खुलने के साथ ही गुलजार हो गया। बाजार का मूड दिवाली सा नजर आया। आज एक बार फिर शेयर बाजार नए शिखर पर खुला। पहली बार निफ्टी (Nifty) ने इंट्राडे में 18,500 का स्तर छुआ है जबकि सेसेंक्स (Sensex) 62,000 के करीब नजर आ रहा है। फिलहाल सेसेंक्स (Sensex) 433.40 अंक यानी 0.71 फीसदी की मजबूती के साथ 61,739.35 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, निफ्टी (Nifty) 132.00 अंक यानी 0.72 फीसदी की बढ़त के साथ 18,470.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
कंपनियों के बेहतर तिमाही नतीजे से शेयर बाजार में लगातार तेजी बनी हुई है। पिछले कुछ दिनों से चला आ रहा टाटा ग्रुप (tata group share) के शेयरों का ड्रीम रन जारी है। 3 महीने में टाटा पॉवर दोगुना हुआ है। टाटा की दूसरी कंपनियों के शेयर tata group share भी आज 5 परसेंट तक भागे है। इसके साथ ही आईआरसीटीसी (IRCTC) की बुलेट ट्रेन में अभी तक ब्रेक नहीं लगा है। आज भी 5 परसेंट की रफ्तार के साथ शेयर कामकाज कर रहा है। पिछले 3 महीने में शेयर 136 परसेंट चला है।
कोरोना की चिंता कम होने से टूर, ट्रैवल और होटल शेयरों में भी जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा है। वहीं, आज डीमार्ट का शेयर 3 परसेंट ऊपर कामकाज कर रहा है। ये शेयर 1 महीने में करीब 30 परसेंट भाग चुका है। शानदार नतीजों और ब्रोकरेज के भरोसे के बावजूद एचडीएफसी बैंक (HDFC bank) में सुस्ती छाई है । गौरतलब है कि भारतीय शेयर बाजार पिछले हफ्ते भी गुलजार था। बीएसई सेंसेक्स गुरुवार को अपने इतिहास में पहली बार 61 हजार के पार खुला था। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 568.90 अंकों की तेजी के साथ तब तक की रेकॉर्ड ऊंचाई 61,305.95 पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 111 अंकों की तेजी के साथ 18,272.85 पर खुला। कारोबार के अंत में निफ्टी 176.80 अंकों की तेजी के साथ 18,338.55 पर बंद हुआ। दशहरे यानी 15 अक्टूबर पर घरेलू शेयर बाजार बंद रहा। इसके बाद 16 और 17 अक्टूबर, यानी शनिवार और रविवार को भी घरेलू बाजार में कारोबार नहीं हुआ।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |