वैश्विक स्तर के कमजोर संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर चौतरफा लिवाली के बल पर शेयर बाजार (Share Market Highlights) में आज लगातार दूसरे दिन तेजी बनी रही है और इस दौरान सेंसेक्स (Sensex) 612 अंक और निफ्टी (Nifty) 185 अंक चढ़ गया। 

बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 611.55 अंक चढ़कर 569730.01 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) (NSE) का निफ्टी (Nifty) 184.60 अंक बढ़कर 16955.45 अंक पर रहा। बीएसई (BSE) में छोटी और मझौली कंपनियों में भी लिवाली का जोर रहा जिससे बीएसई का मिडकैप 1.47 प्रतिशत बढ़कर 24395.10 अंक पर और स्मॉलकैप 1.66 प्रतिशत बढकऱ 28332.09 अंक पर रहा। 

बीएसई में सभी समूह हरे निशान में रहे। इस दौरान रियल्टी में सबसे अधिक 2.93 प्रतिशत , इंडस्ट्रीयल 2.04 प्रतिशत, एनर्जी 2.02 प्रतिशत और सीजी में 2.01 प्रतिशत की तेजी रही। बीएसई में कुल 3446 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 2435 बढ़त में और 905 गिरावट में रहे जबकि 106 में कोई बदलाव नहीं हुआ। वैश्विक स्तर पर जापान का निक्केई 0.16 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग (Hong Kong Hang Seng) 0.57 प्रतिशत और जर्मनी का डेक्स (dex of germany) 0.02 प्रतिशत की बढ़त में रहा जबकि चीन का शंघाई कंपाजिट 0.07 प्रतिशत और ब्रिटेन का एफटीएसई 0.12 प्रतिशत की गिरावट में रहा।