/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/10/13/01-1634137001.jpg)
संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले टी-20 विश्वकप (T20 WC ) के लिए भारतीय टीम ने एक बदलाव किया गया है और अब शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को रिजर्व खिलाड़ियों वाली फेहरिस्त से मुख्य दल में शामिल कर लिया गया है जबकि पहले 15 सदस्यीय दल में शामिल अक्षर पटेल (Akshar Patel) को अब रिजर्व खिलाड़ियों में रखा गया है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) (BCCI) की ओर से जारी प्रेस रिलीज में बताया गया है कि भारतीय चयनकर्ताओं की बैठक के बाद ये फ़ैसला लिया गया है कि शार्दुल (Shardul Thakur) को अब मुख्य दल में शामिल कर लिया गया है जबकि अक्षर पटेल अब स्टैंड बाई खिलाड़ियों के साथ होंगे, जिसमें श्रेयस अय्यर और दीपक चाहर भी मौजूद हैं। भारत अपने टी-20 विश्वकप के अभियान का आगाज पाकिस्तान (ind Vs pak t20 WC) के खिलाफ 24 अक्टूबर को करेगा, जबकि 18 अक्तूबर को भारत अपना पहला वॉर्म अप मैच ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Australia T20 WC) के खिलाफ खेलेगा और 20 अक्टूबर को दूसरे वॉर्म अप मैच में दक्षिण अफ्रीका (Ind vs Sa T20 WC) से भिड़ेगा।
टी-20 विश्वकप के लिए भारतीय दल: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), लोकेश राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), इशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जाडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी
रिजर्व खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, दीपक चाहर, अक्षर पटेल इनके अलावा भारतीय टीम की तैयारियों के लिए जिन खिलाड़यिों को दुबई में भारतीय टीम के बायो-बबल में साथ रखा गया है, वे आवेश $खान, उमरान मलिक, हर्षल पटेल, लुकमन मेरीवाला, वेंकटेश अय्यर, कर्ण शर्मा, शहबा•ा अहमद और कृष्णप्पा गौतम हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |