/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2023/02/26/01-1677404601.jpg)
दिल्ली पुलिस ने रविवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) मुख्यालय के पास धरना दे रहे राज्यसभा सांसद संजय सिंह, विधायक सौरभ भारद्वाज और गोपाल राय समेत आप के करीब 50 नेताओं को हिरासत में ले लिया। उन्हें फतेहपुर बेरी थाने ले जाया गया। दिल्ली पुलिस ने अवांछित भीड़ से बचने के लिए सीबीआई मुख्यालय के पास धारा 144 लगा दी थी।
ये भी पढ़ेंः खौफनाकः इंजीनियरिंग छात्र ने दोस्त का सिर काटा, दिल काटकर बाहर निकाला और प्राइवेट पार्ट किया अलग
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में पूछताछ से पहले आप कार्यकर्ता सिसोदिया के घर और सीबीआई मुख्यालय के बाहर एकत्र हुए थे। 22 अक्टूबर को राष्ट्रीय राजधानी में भी ऐसी ही स्थिति देखी गई थी जब सिसोदिया को पहली बार पूछताछ के लिए बुलाया गया था। उस समय, आप नेताओं द्वारा बनाई गई कानून व्यवस्था की स्थिति से निपटने के लिए पुलिस को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था।
ये भी पढ़ेंः सेक्स करने के बाद क्यों आती है नींद? सामने आई हैरान करने वाली रिपोर्ट
इस बार पुलिस ने पहले से ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रखे थे, क्योंकि उन्हें सूचना मिली थी कि आप के कार्यकर्ता और नेता दिल्ली रोड पर, खासकर सीबीआई मुख्यालय के पास फिर से विरोध-प्रदर्शन करेंगे।सिसोदिया से फिलहाल पूछताछ जारी है। वह सुबह करीब 11.10 बजे जांच में शामिल होने के लिए सीबीआई मुख्यालय पहुंचे थे।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |