/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2020/11/19/a-1605770980.jpg)
तहरीक-ए-हुर्रियत के प्रमुख एवं वरिष्ठ अलगाववादी नेता अशरफ शेहरी की बुधवार दोपहर बाद जम्मू के एक अस्पताल में मौत हो गयी। जन सुरक्षा कानून के तहत हिरासत में कोतबलवाल जेल में बंद रहे शेहरी की हालत बिगडऩे के बाद उन्हें जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी के करीबी सहयोगी रहे शेहरी की आज दोपहर के बाद 12.05 बजे उसी अस्पताल में मौत हो गयी। शेहरी का पुत्र जुनैद अशरफ शेहरी, जो आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन में शामिल हो गया था, पिछले वर्ष मई में पुराने इलाके के नवा कदाल इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया था।
इस बीच, अपनी पार्टी के प्रमुख सैयद मोहम्मद अल्ताफ बुखारी ने शेहरी की मौत पर गहरी दुख और शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, 'मैं अल्लाह से प्रार्थना करता हूं कि वह सेहराई साहब को जन्नत प्रदान करे, और उनके परिवार को इस भारी नुकसान को सहन करने का साहस दे। अपनी पार्टी इस कठिन समय में सेहराई साहब के परिवार के साथ एकजुटता व्यक्त करती है।'
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |