/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/11/12/salman-khursheed-1636712387.jpg)
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद (Salman Khursid) की नई किताब ने हिंदुत्व की तुलना ISIS और बोको हराम (Boko Haram) जैसे जिहादी इस्लामी समूहों से करने पर विवाद खड़ा कर दिया है। इस तुलना से नाराज दिल्ली के दो वकीलों विवेक गर्ग (lawyers Vivek Garg) और विनीत जिंदल (Vineet Jindal) ने कथित तौर पर हिंदुत्व को बदनाम करने के लिए कांग्रेस के दिग्गज नेता खुर्शीद के खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
'सनराइज ओवर अयोध्या (Sunrise Over Ayodhya)' नाम की किताब का लॉन्च इवेंट हुआ है। यह किताब राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद पर सुप्रीम कोर्ट (SC) के फैसले पर आधारित है। लॉन्च इवेंट में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम (P. Chidambaram), दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) समेत अन्य लोग शामिल हुए।
विवेक गर्ग (Vivek Garg) ने शिकायत में कहा कि "किताब में जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया गया है, वह पार्टी की मानसिकता को दर्शाता है क्योंकि वे हिंदुओं के साथ कृत्रिम समानता बनाकर आईएसआईएस के ऐसे कट्टरपंथी तत्वों को वैध बना रहे हैं "।
आगे कहा कि ''उनकी किताब में छपा उनका बयान अपने आप में आत्म-व्याख्यात्मक है और संज्ञेय अपराध के उनके कमीशन का स्पष्ट रूप से खुलासा करता है। कथित आरोपी द्वारा लिखी गई उक्त पुस्तक की भाषा, इरादा, देशद्रोह, भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ने की साजिश, हिंदू-मुसलमानों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने आदि का खुला मामला है।"
दूसरी ओर, जिंदल ने अपनी शिकायत में कहा कि यह पूरे हिंदू समुदाय के लिए एक मानहानिकारक बयान है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |