विधानसभा चुनाव 5 राज्यों में होने वाले है। सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार प्रसार में लगी हुई है। जनता लुभाने के लिए और विपक्ष पार्टियों की कमियां जनता को गिना रही है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के गृहमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर भारीभरकम तंज कसा है। नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि “ बीजेपी के नेता अप्रैल में होने वाले विधानसभा चुनावों के प्रचार में व्यस्त हैं, जबकि कांग्रेस नेता मछली पकड़ने में लगे हैं। ”


सभी लोग इस बात पर बहुत चौंक गए हैं कि नरोत्तम मिश्रा ने जनता को संबोधित करते हुए राहुल गांधी पर तंज कसते हुए राहुल गांधी को 'पप्पू' कह कर संबोधित किया। मिश्रा जनसभा में यह शब्द थे कि “बीजेपी के सभी बड़े नेता चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह अलग-अलग राज्यों के दौरे कर रहे हैं, लेकिन पप्पू (राहुल गांधी) मछली पकड़ रहे हैं। जब चुनाव में हार मिलेगी तो कांग्रेस के नेता ईवीएम को दोष देने लगेंगे। “

नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस और बीजेपी (BJP) की तैयारियों का फर्क बताया है। मिश्रा ने कहा कि बीजेपी चुनाव के लिए जी जान से तैयारी कर रही है लेकिन विपक्ष कांग्रेस बैठी हुई है। जब चुनाव की मतगणना की जाएगी और बीजेपी की जीत होगी तो मतगणना में घपला होने, और ईवीएम में खराबी का रोना रोएंगे। जानकारी के लिए बता दें कि नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी को अपने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा यह सारी बातें लिखी है।