झारखंड के जामताड़ा जिले में जामताड़ा साइबर थाने की पुलिस ने न्यायालय के आदेश से दो साइबर अपराधियों की संपत्ति की कुर्की-जब्ती की है।


पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि साइबर अपराधी संतोष मंडल और गणेश मंडल नारायणपुर थाना क्षेत्र के मिरगा गांव के रहनेवाले हैं और काफी लंबे समय से फरार चल रहे हैं।


न्यायालय ने इस मामले में पहले इस्तेहार जारी किया था और इसके बाद भी न्यायालय में उपस्थित नहीं होने के कारण कुर्की-जब्ती के आदेश दिए हैं।


सूत्रों ने बताया कि न्यायालय के आदेश के आधार पर पुलिस ने दोनों अपराधियों के घर से लाखों रुपए के सामानों को कुर्क किया है। दोनों साइबर अपराधियों पर प्रवर्तन निदेशालय की भी जांच चल रही है।