/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2020/11/14/a-1605335612.jpg)
दुनिया में कोरोना की दूसरी लहर आ गई है जिससे कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। वैज्ञानिकों ने बताया है कि कोरोना की दूसरी लहर में कोरोना वायरस बहुत ही घातक और खतनाक है। इसमें कोरोना से इंसान के फेफड़े वायरस की चपेट में आने के बाद सड़ जाते हैं। जिससे मरीज को सांस लेने में दिक्कत आती है और संक्रमण ज्यादा फैल जाता है और इलाज नहीं हो पाता है तो अंत में मरीज की मौत हो जाती है।
इसी तरह से भारत देश की बात करें तो यहां पर पिछले दो दिनों के दौरान कोरोना के सकारात्मक मामलों में 50 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि देश भर में 45,576 नए कोरोनो वायरस मामले सामने आए। इस तरह के मामलों की कुल संख्या देश में 89,58,483 हो गई है। जहां देश में बुधवार को 38,616 नए मामले सामने आए, वहीं मंगलवार को 29,154 नए मामलों का पता चला।
दूसरी ओर, पिछले 24 घंटों में देशभर से 585 मौतें हुईं, कुल मृत्यु का आंकड़ा 1,31,578 हो गया। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि अब तक 449 लोगों की मौत की रिपोर्ट दर्ज की गई है। देश में सक्रिय मामलों की संख्या 4,43,303 है, जबकि 83,83,602 लोग अब तक इस बीमारी से उबर चुके हैं। भारतीय काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने सकारात्मक मामलों में इस खतरनाक स्पाइक को परीक्षण में वृद्धि के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है। विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि सर्दियों में वायरस के संचरण में भी तेजी आने की संभावना है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |